बरेली: रूहेलखंड यूनिवर्सिटी पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, 7 परियोजनाओं का किया शुभारंभ

नेशनल वूमेन इंटरप्रिन्योर समिट को किया संबोधित

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सोमवार को बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय में स्थापित इंक्यूबेशन फाउंडेशन समेत सात परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इससे पहले वह मुड़िया अहमद नगर स्थित दिशा इंटर कॉलेज पहुंचीं। शासकीय/निजी कॉलेजों के प्राचार्य व प्रबंधन के साथ बैठक भी प्रस्तावित है। राज्यपाल रूहेलखंड यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय नेशनल वूमेन इंटरप्रिन्योर समिट के प्रोग्राम को संबोधित कर रही हैं।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सोमवार सुबह हेलीकॉप्टर से त्रिशूल एअरबेस पहुंचीं। मुड़िया अहमद नगर स्थित दिशा इंटर कॉलेज के भ्रमण के बाद करीब साढ़े 10 बजे रुहेलखंड विश्वविद्यालय पहुंचीं। यहां विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, विशिष्ट अतिथि नेपाल महेंद्रगढ़ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रोफेसर यज्ञ राज पाठक, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद के कुलपति प्रोफेसर रघुवीर सिंह, कविशा मोटर्स की चेयर पर्सन शारदा भार्गव रहे।

7 परियोजनाओं का शुभारंभ

रुहेलखंड इंक्यूबेशन फाउंडेशन भवन, नेशनल वुमेन एंटरप्रेन्योर समिट, डायरेक्टोरेट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन, यूनिवर्सिटी स्टूडेंट सपोर्ट सेंटर, डिजिटल पांचाल म्यूजियम, स्टूडेंट ई कॉर्नर और माइक्रो इरिगेशन सिस्टम का उद्घाटन करेंगी। कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के लिए सात निगरानी समितियां गठित कर दी गई हैं। इसमें डिजिटल उद्घाटन, मंच सज्जा एवं संचालन, रुहेलखंड इंक्यूबेशन फाउंडेशन, बैठक व्यवस्था, अटल सभागार व्यवस्था, ब्रेकफास्ट एवं लंच व्यवस्था, इलेक्ट्रिक चार्जिंग सिस्टम शामिल है।

WhatsApp Group Join Now