बरेलीः फेसबुक पर दोस्ती, निकाह और सितम, हैरान कर देगी ये दास्तान

 

हसीन ख्वाब दिखाकर आमिर ने तबाह कर डाली हिना की जिंदगी

बरेली की युवती ने मेरठ के शौहर पर दर्ज कराई एफआईआर

 | 
न्यूज टुडे नेटवर्क। फेसबुक, प्यार, निकाह और फिर जिंदगी में नरक। यूपी के बरेली की रहने वाली हिना जुबैर पर जुल्म की ये कहानी किसी को भी जिंदगी के फैसलों को लेकर सोचने के लिए मजबूर कर देगी। सोशल मीडिया उसे मेरठ के आमिर नईम के करीब लेकर आई थी। दोनों प्यार की राह पर आगे बढ़े और जिंदगी साथ बिताने को निकाह भी कर लिया मगर हिना पर उसके बाद जो बीती, वो हैरान कर देने वाली है। लाखों का दहेज लेने के बाद भी ससुराल में उसकी जिंदगी नरक बना दी गइ्र थी। जुल्म सहते-सहते उसे पीटकर घर से भी निकाल दिया गया। हिना की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता हिना जुबैर बरेली में थाना किला इलाके के मोहल्ला कंघी टोला की रहने वाली है। फेसबुक पर हिना की दोस्ती मेरठ में खैरनगर दिल्ली गेट निवासी आमिर नईम से हो गई थी। बातचीत प्यार में बदल गई। हिना ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर में कहा है कि आमिर ने सऊदी अरब की कंपनी के एक लाख रुपये महीने की नौकरी और मेरठ में दो प्लॉट होने का झांसा दिया था। जाल में फंसाने के बाद आमिर ने एक साल पहले उसके साथ निकाह कर लिया। उसके मां-बाप का निधन हो चुका था। भाइयों ने निकाह में दस लाख रुपये खर्च किए थे। इसके बाद भी ससुराल में उसे दहेज के लिए बहुत प्रताड़ित किया और फिर मारपीट कर घर से भी निकाल दिया। पीड़िता हिना की शिकायत पर पुलिस ने उसके शौहर आमिर नईम, ससुर नईमउद्दीन, सास सितारा बेगम और जेठानी आसमा खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now