बरेली: पहले मोबाइल पर आयी काल फिर नदी किनारे मिला शव

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में नदी किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। फोन पर कॉल आने के बाद घर से निकले युवक का शव नदी के पास पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आंशका जताई है। युवक के शरीर पर चोटों के निशान थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना बहेड़ी के गांव जिसाईनागर निवासी गेंदनलाल ने बताया उसका 28 वर्षीय बेटे सुरेश के फोन पर 11 बजे किसी का कॉल आया था। जिसके बाद सुरेश घर से चला गया। इसके बाद जब सुरेश वापस नहीं आया तो घर वालो के ढूंढने पर घर से 500 मीटर दूर नदी के पास सुरेश का शव घायल अवस्था में मिला। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान बताए जा रहे हैं। परिजनों के मुताबिक उसे बुलाने के बाद किसी ने उसकी हत्या कर दी।
