बरेली: बिस्कुट फैक्ट्री में आग से हड़कंप, लाखों का माल स्वाहा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली की बिस्कुट फैक्ट्री में अचानक आग धधक उठी। देखते ही देखते लाखों रूपयों का माल जलकर राख हो गया। मिनटों में आग की विकराल लपटों ने पूरी फैक्ट्री को घेर लिया। हादसे के वक्त फैक्ट्री के भीतर मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी। आग और धुंआ देखकर आसपास के इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। आनन फानन में पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एहतियात के तौर पर पुलिस ने आसपास का इलाका खाली करा लिया है। बहेड़ी थाना क्षेत्र के मुड़िया रेलवे क्रासिंग के पास स्थित बिस्कुट फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक आग लग गयी।

धुंआ उठता देखकर स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गयी। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं। कड़ी मशक्कतों के बाद बमुश्किल आग की लपटों पर काबू पाया जा सका है। भीषण आग की लपटों के बीच चंद मिनटों में ही फैक्ट्री में रखा लाखों रूपए का तैयार और कच्चा माल जलकर खाक हो गया है। आग की खबर मिलते ही फैक्ट्री मालिक भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now