बरेली: नावल्टी चौराहे की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का माल खाक

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के बाजार में एक दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी। आग की लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास की दुकानों में भी आग फैल गयी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में नावल्टी चौराहा पर अचानक शार्ट सर्किट से एक दुकान में आग लग गयी।

आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने से व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने से इमरान की जुतों की दुकान और गोदाम, सफी उर रहमान की रेडीमेड गारमेंट्स और फहीम की जूतों की दुकान व गोदाम जलकर राख हो गए। दुकानदारों के अनुसार आग लगने से करीब 40 लाख का नुकसान हो गया है।

WhatsApp Group Join Now