बरेली: फरीदपुर सीएचसी को मिला कायाकल्प अवार्ड

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। मंगलवार को बरेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर में कायाकल्प सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी बरेली डॉ बलवीर सिंह ने बताया कि कायाकल्प योजना में उत्तर प्रदेश में 206 पीएचसी चयनित हुई थी। जिसमें से जनपद बरेली में तीन सीएचसी का चयन कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत हुआ था। जिसमें फरीदपुर सीएचसी का नाम प्रथम स्थान पर  है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 145 स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर बधाइयां दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन द्वारा बताया कि इस बार होने वाले कायाकल्प कार्यक्रम में अपेक्षा है कि सभी स्टेट अवार्ड हासिल करें। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुराग गौतम द्वारा सीएमओ एवं डॉ हरपाल, डॉ प्रशांत रंजन को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में डॉ रजनीकांत, डॉ उदित यादव, डॉ सुधांशु, डॉ तोफिक अहमद, डॉ विवेक कुमार डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ इंद्रवीर प्रताप सिंह, डॉ संजीव कुमार दिवाकर कार्यक्रम प्रबंधक अनुराग शर्मा बीसीपीएम अनुपम कुमार श्री अजय आनंद, फार्मेसिस्ट धीरेंद्र कुमार एवं अन्य स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now