बरेली: बिना यात्रा ट्रेन के डिब्बे में उठाएंगे लंच डिनर का लुत्फ, संतोष गंगवार देंगे तोहफा
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली वाले जल्द बिना ट्रेन में बैठे ही ट्रेन में बैठकर लंच डिनर करने का लुत्फ उठा सकेंगे। कल नौ जून को सांसद संतोष गंगवार रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन करेंगे। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन स्थित रेल कोच रेस्टोरेंट द रेल कैफे पिछले एक साल से तैयार किया जा रहा था। शहर के पहले रेल कोच रेस्टोरेंट का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। रेलवे ने एक प्राइवेट एजेंसी को रेल कोच रेस्टोरेंट ठेके पर चलाने के लिए दिया है। रेलवे ने ट्रैक और कंडम कोच दिए हैं। इसमें प्राइवेट एजेंसी द्वारा आकर्षक रेल कोच रेस्टोरेंट का निर्माण किया गया है।
अब नौ जून को रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत की जाएगी। प्राइवेट एजेंसी डिलीशियस फूड की तरफ से यह जानकारी दी गई है। दरअसल बीते दिनों पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने रेल कोच रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर जो भी कमियां थी, उसको दूर करने के लिए कहा था। इसके बाद अब इसकी शुरुआत की जा रही है।