बरेली: दूर शहरों तक पहुंच रही विकल्प संस्था के तालाब खुदाई अभियान की गूंज, गोष्ठी का आयोजन
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के सहसिया गांव में तालाब खुदाई के लिए विकल्प संस्था के अभियान की गूंज अब दूर शहरों तक पहुंच रही है। सोमवार को मुंबई से साहित्यकार व समाजसेवी उर्मिला सिंह ने गांव पहुंचकर श्रमदान यज्ञ में सहयोग किया। इस मौके पर तालाब के पास ही विकसित किए जा रहे शहीद रामप्रसाद बिस्मिल पार्क में उनके सम्मान में एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी व पशु प्रेमी निरूपमा शर्मा ने की। गोष्ठी में रजनी पांडेय ने अपनी कविता के माध्यम से बरेली का परिचय दिया। डा पंकज अग्रवाल ने पर्यावरण को बचाने और पालिथीन से हो रहे प्रदूषण के नुकसान बताते हुए अपने विचार रखे।
गोष्ठी में दिल्ली से यहां पहुंची नन्हीं पर्यावरण एक्टिविस्ट सिया ने श्रमदान में जुटै सभी ग्रामीण बच्चों को उनके इस प्रयास के लिए बधाई दीं। श्रमदान कार्यक्रम में शहर के डॉक्टर रविजीत सिंह, मास्टर लक्ष्मी नारायण, जगदीश निमिष, उपमेंद्र सक्सेना, शिक्षिका निशा, नरेंद्र पाल, कृतिका, करिश्मा, आकांक्षा ,दीक्षा , भारती शर्मा, सुधीर गुप्ता पूर्णिमा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष राजनारायण ने किया।