बरेली: डा उमेश गौतम फिर बने मेयर, बोले- ड्राइंगरूम पालिटिक्स वालों को जनता का करारा जवाब (VIDEO)
भगवा कैम्प में दीवाली का माहौल
न्यूज टुडे नेटवर्क। जनता ने डा उमेश गौतम को दोबारा बरेली का मेयर चुन लिया है। डा गौतम 56328 वोटों से विजयी घोषित कर दिए गए हैं। सपा समर्थित डा आईएस तोमर को शिकस्त देकर डा उमेश गौतम ने दूसरी बार मेयर सीट पर कब्जा जमा लिया है। भाजपा की जीत से भगवा कैंप में दीवाली का माहौल है। शहर भर में भाजपा कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। शनिवार को सुबह 8 बजे से शुरू हुयी मतगणना में लगातार भाजपा प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए थे। हर राउण्ड में डा उमेश गौतम जीत की ओर बढ़ते गए। इधर वोटों का अन्तर बढ़ता गया और उधर भगवा कैम्प के चेहरे खिल उठे। चुनावी मुकाबले में डा उमेश गौतम ने अपने प्रतिद्वंदी सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डा आईएस तोमर को 56 हजार 328 वोटों से हरा दिया।
तोमर खेमे में मायूसी
चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डा आईएस तोमर की जीत का दावा करने वाले कार्यकर्ताओं नेताओं के चेहरों पर मतगणना के पहले राउण्ड से ही बेचैन दिखने लगे थे। जैसे जैसे राउण्ड दर राउण्ड वोटों की गिनती में डा आईएस तोमर पिछड़ते नजर आए वैसे ही उनके समर्थकों में मायूसी भी बढ़ती गयी। हालांकि काउंटिंग के शुरूआती दौर में तोमर समर्थकों को अगले चरणों की गिनती में वोट बढ़ने की आस थी, लेकिन काउंटिंग खत्म होते होते समर्थकों में सन्नाटा पसर गया।
बरेली नगर निगम क्षेत्र में कुल 3 लाख 52 हजार 224 वोट पड़े थे। इसमें भाजपा प्रत्याशी गौतम को 1 लाख 67 हजार 271 वोट मिले हैं। वहीं निर्दल सपा उम्मीदवार डा आईएस तोमर को 1 लाख 10 हजार 943 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस के केबी त्रिपाठी को 26975 वोट मिले हैं। बसपा के मेयर प्रत्याशी युसुफ को 16862 वोट मिले हैं।