बरेली. गांधी उद्यान में मार्निंग वाकर्स से समर्थन मांगने पहुंचे डा आईएस तोमर
Apr 30, 2023, 14:06 IST
|

न्यूज टुडे नेटवर्क। नगर निगम चुनाव में मेयर की जंग में उतरे उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। निर्दलीय सपा समर्थित प्रत्याशी डा. आईएस तोमर ने रविवार सुबह गांधी उद्यान में मार्निंग वाकर्स से जनसंपर्क करके अपने पक्ष में समर्थन की अपील की। इस दौरान मार्निंग वाकर और सीनियर सिटीजन से शहर की समस्याओं, विकास को लेकर डा तोमर ने चर्चा की।

अभियान के दौरान सुबह पार्क में टहलने पहुंचे स्थानीय लोगों ने डा आईएस तोमर के विस्तृत चर्चा की। डा तोमर ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को भी उनके सामने रखा। जनसंपर्क अभियान में पूर्व मंत्री भगवत सरण गंगवार, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव समेत डा तोमर के दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।

WhatsApp Group
Join Now