बरेली: आंवला सांसद के गांव में डीएम की चौपाल, समस्याएं सुन कराया निस्तारण
डीएम ने सरकारी स्कूल का निरीक्षण कर खामियां दूर कराने के दिए निर्देश
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में डीएम रविन्द्र कुमार ने आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के गांव पहुंचकर चौपाल लगायी और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान डीएम ने कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम के साथ आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप और सीडीओ जगप्रवेश भी चौपाल में मौजूद रहे। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि फरियादियों की शिकायतों का निर्धारित समय के भीतर निस्तारण कराएं। चौपाल में सांसद ने भी कई समस्याओं को लेकर डीएम से वार्ता की और इलाके की समस्याएं दूर करने को कहा।
चौपाल में जनसमस्याएं सुनने के बाद डीएम रविन्द्र कुमार ने कांधरपुर के जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण करके व्यवस्थाएं देखीं। स्कूल में कुछ खामियां मिलने पर डीएम ने तत्काल अफसरों का खामियां दूर कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ कहा कि शासन और सरकार की मंशा के अनुरूप सरकारी स्कूलों के बच्चों को सुविधाएं देने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। डीएम ने बताया कि स्कूलों बच्चों के लिए सरकार कई सुविधाएं दे रही है। डीएम ने ग्रामीणों से हर हाल में बच्चों को स्कूलों में भेजने की अपील भी की।