बरेली: राइफल क्लब में प्रशिक्षण पाए अभ्यर्थियों को डीएम व मेयर ने सौंपे प्रमाणपत्र

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली राइफल क्लब में बेसिक शूटिंग प्रशिक्षण का समापन हो गया। इस मौके पर डीएम शिवकांत द्विवेदी, सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार समेत मेयर डा उमेश गौतम ने समापन कार्यक्रम में पहुंचकर प्रशिक्षणार्थियों का हौसला बढ़ाया। बता दें कि जिला राइफल क्लब की ओर से हर आयु वर्ग के लोगों के लिए बेसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया था। प्रशिक्षण में सभी आयु वर्ग के अभ्यर्थियों ने भाग लेकर प्रशिक्षण लिया।

प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। शिविर में निशानेबाजी का बेसिक प्रशिक्षण प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। वहीं शस्त्रों के रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी गयी। समापन समारोह के मौके पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी, मेयर डा उमेश गौतम और सांसद संतोष गंगवार ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।