विकास रैंकिंग में बरेली मंडल प्रथम,  रंग लाई कमिश्नर संयुक्ता समद्दार की मेहनत

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। विकास रेटिंग में बरेली मंडल को प्रथम रैंकिंग मिली है। उत्तर प्रदेश कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की ओर से जारी रैकिंग में मंडल पहले पायदान पर रखा गया है। बरेली की मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार की मेहनत रंग लाई है। उनके स्तर से पूरे मंडल में विकास कार्यों की स्पीड बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता के विकास कार्यों में बरेली मंडल ने जिस तरह से पूरे प्रदेश के अंदर अलग पहचान बनाई है, उसका सीधा श्रेय मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार और उनकी पूरी टीम को जाता है। बरेली मंडल में किसान सम्मान निधि को लेकर 827109 कृषकों का पोर्टल पर डाटा फीड कराया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 1834436 गोल्डन कार्ड के तैयार हुए हैं। इतना ही नहीं,  496 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर घर के पास स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। मंडल में 1894 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह भी कराए गए हैं। इसी का नतीजा है कि विकास रेटिंग में बरेली मंडल अव्वल आया है।

WhatsApp Group Join Now