बरेली: शार्ट सर्किट से डिश केबिल में लगी आग, बड़ा हादसा टला
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में आधी रात को आग लगने के चलते हड़कंप मच गया। शार्ट सर्किट से डिश के केबल में आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने आग की खबर दमकल को दी तो मौके पर दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। सिविल लाइंस इलाके में लगी आग के कारण घंटों बिजली सप्लाई भी ठप हो गयी।
सिविल लाइंस स्थिति आवास विकास कॉलोनी में आज सुबह तड़के ही शार्ट सर्किट के कारण डिश के केबिलों में आग लग गई। आग लगने से पड़ोस के लोग घरों से बाहर निकल आए, लोगों को डर था कि आग उनके घर तक न पहुंच जाए। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस मामले को लेकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी से बात की तो उनका कहना है कि आग लगने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है, कर्मचारियों को मौके पर भेजकर आग पर काबू पा लिया गया था।