बरेलीः खंडेलवाल कालेज में बजट पर परिचर्चा का आयोजन, वक्ताओं ने रखे विचार

केसीएमटी में भारत का बजट अर्थव्यवस्था को सुधारने वाला तथा विकासपरक बताया गया
 | 
GFGFGFH
NEWS TODAY NETWORK- खण्डेलवाल कालेज ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स, बरेली एवं रूहेलखण्ड मैनेजमेंट ऐसोशियएशन बरेली के संयुक्त तत्वाधान में भारत का बजट पर परिचर्चा आयोजित की गयी जिसमें मुख्य वक्ता सी.ए. राजन विद्यार्थी आर.एम.ए. अध्यक्ष डॉ0 मनीष शर्मा तथा डॉ. एन.एल. शर्मा द्वारा की गयी पैनल डिस्कशन के चैम्बर प्रतिनिधि डॉ0 स्वतंत्र कुमार ने अपने-अपने विचार रखे तथा इसे स्वभाविक बजट बताया।
    सभी विशेषज्ञों का मानना था कि इस बजट में स्वास्थ्य एवं आधारभूत ढांचा को मजबूत करने के सराहनीय प्रवधान किये गये हैं। इस विश्वव्यापी महामारी के बावजूद कोई नये कर का प्रावधान न करना प्रशंसनीय है। यह बजट सभी वर्गो को लाभान्वित करेगा। इस बजट से मध्यमवर्गीय को राहत मिलने की उम्मीद है, जिसे आयुष्मान विस्तार बेघरों को छत, उद्यमिता एवं युवाओं को प्रोत्साहन देगा।
    अथितियों का स्वागत डॉ0 अमरेश कुमार तथा डॉ0 विनय खण्डेलवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 रितेश अग्रवाल संयोजक तथा संचालन प्रवक्ता तृष्टि खण्डेलवाल द्वारा किया गया। पैनल वार्ता में विद्यार्थियों द्वारा भी बजट के ऊपर सटीक प्रश्न पूछे गये।   
WhatsApp Group Join Now