बरेली: डा. उमेश गौतम के प्रचार को धार देने आज बरेली आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
एमबी इंटर कालेज में होगी जनसभा, तैयारियां पूरी

न्यूज टुडे नेटवर्क। निकाय चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम योगी की बरेली में रैली जनसभा के बाद अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बरेली में भाजपा के प्रचार को धार देंगे। शहर के कुंवर रिसोर्ट में डिप्टी सीएम की जनसभा है। भाजपा नेताओं पदाधिकारियों ने जनसभा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। पड़ोसी जनपद पीलीभीत में जनसभा के बाद डिप्टी सीएम मौर्य बरेली पहुंचेंगे। वे संगठनात्मक बैठक करेंगे साथ ही कुंवर रिसोर्ट में मेयर कैंडीडेट डा उमेश गौतम के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।

बता दें कि रविवार को ही सीएम योगी आदित्यनाथ बरेली में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करने आए थे। जिसके बाद अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य यहां चुनाव प्रचार करेंगे। डिप्टी सीएम के साथ कई भाजपाई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। जनसभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
