बरेली: डेन कंपनी ने गलत तरीके से रोक दी हजारों घरों की केबल सप्लाई, डीएम को आपरेटरों ने सौंपा ज्ञापन

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के हजारों घरों में केबल टीवी की सेवाएं गलत तरीके से बंद करने के विरोध मं केबल आपरेटर कचहरी पहुंचे और कार्रवाई के विरोध में रोष जताया। डीएम को ज्ञापन सौंपकर केबल आपरेटरों ने समस्या बतायी है। ज्ञापन में कहा गया है कि बरेली के हजारों घरों की केबल सप्लाई गलत तरीके से रोक दी गयी है। बताया गया है कि डेन कंपनी के क्षेत्रीय वितरक से कंपनी का विवाद होने पर कंपनी ने दिन के सिग्नल बंद कर दिए हैँ।

केबल ऑपरेटर ने बताया वह लोग बरेली शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेन कम्पनी से सिग्नल लेकर केबल टीवी का व्यवसाय विगत कई वर्षों से कर रहे हैंजिसके क्षेत्रीय वितरक हरजिंदर सिंह सिमरन एजेंसी है जिनका कार्यालय सिंह टावर स्टेडियम रोड थाना इज्जतनगर बरेली में स्थित हैपिछले कई दिनों से इनका और इन कम्पनी का ब्रॉडबैंड को लेकर कुछ विवाद चल रहा हैजिसके कारण इन्होंने डेन के केबल टीवी के सिग्नल भी बंद कर दिए हैंजो ट्राई की गाइडलाइन के अनुसार गैर कानूनी है

सिग्नल बंद करने से पूर्व कम से कम 21 दिन का नोटिस देना अनिवार्य है जिसके कारण हजारों कस्टमर केबल टीवी नही देख पा रहे हैंजिसके कारण उनमें आक्रोश है वह लोग लोकल केबल ऑपरेटर के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं। केबल ऑपरेटरों का व्यवसाय भी खतरे में हैइस दौरान उन्होंने उचित कार्यवाही की मांग कीज्ञापन देने वालों में कौशल सारस्वत, खूब सिंह, महेंद्र, महिपाल सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे

WhatsApp Group Join Now