बरेली: पहलवानों के समर्थन में किसानों का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा

न्यूज टुडे नेटवर्क। महिला पहलवानों के समर्थन में बरेली में भी किसानों ने प्रदर्शन करके भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग की है। किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा और दिल्ली में चल रहे पहलवानों के धरने को समर्थन दिया। गुरूवार को सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने जोरदार नारेबाजी की।

इस दौरान संघ ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर हो रहे प्रदर्शन को लेकर कहा कि किसानों की मांगे जल्द जल्द पूरी करनी चाहिए।
किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वह ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि बीजेपी सांसद ब्रजभूषण सिंह को तत्काल उनके पद से निष्कासित किया जाए और उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए। साथ ही कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो किसान एकता संघ उक्त मांगों को लेकर अग्रिम आंदोलन की रणनीति बनाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
