बरेली: न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में कर्मचारियों का प्रदर्शन, विरोध रैली रामपुर रवाना

न्यूज टुडे नेटवर्क। पुरानी पेंशन बहाली को बरेली पहुंची कर्मचारियों की रैली शुक्रवार को रामपुर के लिए रवाना हो गयी। नयी पेंशन स्कीम के विरोध में हजारों की संख्या में सरकारी विभागों के कर्मचारी इन दिनों रैली निकालकर सामूहिक विरोध जताने निकले हैँ। इस रैली में शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी, लेखपाल संघ, सफाई कर्मचारी संघ, विकास भवन कर्मचारी संघ समेत रेल कर्मचारी और अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल हैँ।

रैली में कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आवाज उठाते हुए प्रदेश के जिलों के भ्रमण पर हैं। यात्रा में शामिल कर्मचारियों ने एक दामोदर स्वरूप पार्क में सभा करके एक सुर में पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग की। पुरानी पेंशन बहाली के लिए तमाम कर्मचारी यूनियन एकजुट होकर संघर्ष करने का ऐलान कर चुकी हैँ। 30 जून को कर्मचारियों की यह रैली समापन के बाद एक अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान पर आंदोलन करने का ऐलान किया गया है।

यात्रा में प्रमुख रूप से अटेवा के प्रांतीय संयुक्त मंत्री निर्भय सिंह, मण्डलीय संगठन मंत्री भूपसिंह, रूप किशोर गंगवार, कोषा अध्यक्ष हेमपाल, डॉ. पंकज यादव, राम लाल कश्यप, अरविन्द चौहान, विशनोद कुमार, भारत वीर, धीरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, रवि शंकर रस्तोगी, जितेन्द्र श्रीवास्तव, प्रमोद गंगवार, प्रसून गंगवार, मधुरेश दिक्षित, राजेवश्वरी मौर्या आदि सम्मलित हुए।