बरेली: उत्पीड़न के विरोध में आटो रिक्शा टैँपो चालकों का प्रदर्शन, नारेबाजी

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में आटो रिक्शा टैंपो चालकों ने सोमवार का जोरदार प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए आटो रिक्शा टैँपो चालक धड़ल्ले से हो रहे वाहनों के चालान से परेशान हैं। सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में आटो रिक्शा चालकों ने नारेबाजी करके जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान चालकों ने नो पार्किंग के नाम पर हो रहे चालानों को रोकने की मांग की।

आटो रिक्शा टैम्पो चालक एसोसिएशन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सोमवार को सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में इकटठा हुए। पीएनजी गैस की कीमतों में कटौती की मांग करते हुए आटो रिक्शा चालकों ने ई रिक्शा चालकों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराए जाने की मांग की। उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आटो रिक्शा टैंपो चालकों ने कहा कि अगर उनका उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस दौरान परमिट ट्रांसफर पर लगी रोक हटाने की मांग भी उठायी गयी।  

WhatsApp Group Join Now