बरेली: यातायात पुलिस के मनमाने फैसलों के विरोध में आटो रिक्शा टैंपो चालक एसोसिएशन का प्रदर्शन
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में यातायात पुलिस के मनमाने फैसलों और धड़ाधड़ काटे जा रहे चालान की कार्रवाई के विरोध में गुरूवार का आटो रिक्शा टैंपो चालकों का गुस्सा फूट पड़ा। आटो रिक्शा टैंपो चालक यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में आटो रिक्शा टैंपो वाले कचहरी पहुंच गए। यहां नारेबाजी और धरना प्रदर्शन करके मनमानी पर रोक लगाए जाने की मांग की। यूनियन की ओर से डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में अपनी परेशानी बताते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि पेपर पूरे होने के बावजूद आटो रिक्शा टैंपो वालों के वाहन सीज कर दिए जा रहे हैं। सवारी चढ़ाते उतारते समय ही यातायात पुलिस वाहनों के चालान कर दे रही है। चौपला चौराहे से रास्ता बंद करने के फैसले को भी गलत बताते आटो रिक्शा टैंपो वालों ने इसे खुलवाने की मांग की। बताया गया कि आटो चालकों के लिए पूरा शहर नो पार्किंग जोन बना हुआ है। ऐसे में आटो चालकों को सवारियों बैठाने और उतारने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यूनियन ने आटो रिक्शा व टैंपो वालों की समस्याओं का समाधान निकालने की मांग करते हुए शोषण व उत्पीड़न का आरोप लगाया। मांग की गयी कि नो पार्किंग के चालान पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए। पार्किंग के जो भी चालान किए गए हैं वे रद्द किए जाएं। शहर में पार्किंग स्थल तय करने की भी मांग ज्ञापन में की गयी है।