बरेली: साक्षी के कातिल को फांसी व पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजे की मांग

प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। दिल्ली में हुए निर्मम साक्षी मर्डर केस के आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग लगातार तेज हो रही है। बुधवार को आम आवाज संस्था के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर हत्यारे को फांसी देने की मांग की ।

प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि शाहबाद डेयरी दिल्ली में साक्षी नामक एक नाबालिग बच्ची की साहिल नामक एक बहशी युवक द्वारा  निर्मम हत्या कर दी गई। हम उसकी घोर निंदा करते हैं, आखिर कब तक हमारी बेटियां बहनें इस तरह इन बहशियों की शिकार होती रहेंगी। कब तक किसी मां की गोद उजड़ती रहेगी। कब तक इन हत्यारों की हिम्मत बढ़ती रहेगी। वह मांग करते हैं कि साक्षी के हत्यारे साहिल को फास्टट्रैक कोर्ट के द्वारा 1 माह के अंदर फांसी की सजा दी जाए।

संस्था ने ज्ञापन में साक्षी के परिवार को 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है। कहा गया है कि जो भी लोग उस घटना को अपने सामने होता देख रहे थे उनको चिह्नित करके उनके ऊपर भी कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। इस दौरान सय्यद शहरोज़ बुखारी, मोहसिन अख्तर, सलमान समशी, सय्यद तबरेज अली नदीम बाबू, एडवोकेट पी.सी. पाल, एडवोकेट फहत खान, एडवोकेट शबाना, वीरेंद्र सिंह, गुड्डू चौहान, सय्यद कासिम अली, सोनू जेम्स, शारिक सैफी, मोइन साबरी, अमित टम्टा, मो. हसीन, दानिश कुरेशी, बासित हुसैन आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now