बरेली: साक्षी हत्याकांड के आरोपी को फांसी की मांग, सड़कों पर उतरे विहिप कार्यकर्ता, प्रदर्शन
न्यूज टुडे नेटवर्क। राजधानी दिल्ली में हुए वीभत्स साक्षी हत्याकांड के हत्यारोपी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। वीभत्स हत्याकांड के मामले में जल्द से जल्द सुनवाई करते हुए आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की गयी है। बरेली में विहिप कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौँपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि राजधानी दिल्ली में 16 साल की साक्षी नामक किशोरी की एक दूसरे समुदाय के युवक ने चाकुओं से गोदकर पहले हत्या की फिर पत्थर से निर्ममता से उसका सिर कुचल डाला। लोग तमाशबीन बने देखते रहे लेकिन कोई भी किशोरी को बचाने आगे नहीं आया। ज्ञापन में कहा है कि पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज तारीख और समय के साथ कैद हुयी है। लिहाजा इस मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए हत्यारोपी को फांसी की सजा सुनायी जाए।