बरेली: मुकदमा वापस ना लेने पर दो भाईयों पर जानलेवा हमला

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में दो सगे भाईयों पर दबंगों ने चाकुओं से हमला कर दिया। मामला बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र का है। बिथरी में धार्मिक झंडा फाड़ने और मारपीट की एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी बौखला गए हैं। मुकदमा वापस न लेने पर दो भाइयों को चाकू मारकर और लाठी-डंडे से पीटर घायल कर दिया। विरोध पर घर जलाने की धमकी दी। बारादरी पुलिस से मामले की शिकायत की गई है।

बिथरी चैनपुर के हरूनगला निकट ममता आश्रम निवासी सावित्री ने दुर्गा के खिलाफ मारपीट करने और घर में घुसकर धार्मिक झंडा फाड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से आरोपी पक्ष रंजिश मान रहा है। सावित्री के भतीजे प्रदीप ने बताया कि सोमवार शाम को वह और उसका भाई हरूनगला बाजार करने जा रहे थे। इस दौरान दुर्गा पक्ष के लोगों ने उन्हें घेर लिया और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर चाकू और लाठी-डंडो से हमला कर घायल कर दिया। वहीं जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए। उन्होंने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। घायल हालत में दोनों भाई थाने पहुंचे। यहां से उन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां पहले से मौजूद आरोपी पक्ष ने थाने में तहरीर देने पर जान से मारने की धमकी दे डाली और फिर पकड़े जाने के डर से फरार हो गए।

WhatsApp Group Join Now