बरेली: धमाके के साथ फटी सीयूजीएल की गैस पाइपलाइन, मच गया हड़कंप, बड़ा हादसा टला
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में बुधवार का तब हड़कंप मच गया जब सीयूजीएल की गैस पाइपलाइन तेज धमाके के साथ फट गयी। हालांकि जान माल के कोई नुकसान की खबर नहीं है फिर भी अचानक गैस पाइपलाइन फटने से लोगों में दहशत फैल गयी। हादसा रामपुर रोड पर परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के पास हुआ। यहां से गुजर सीयूजीएल की गैस पाइप लाइन में अचानक धमाका हुआ और फट गयी।
पाइप लाइन फटते ही गैस का तेज रिसाव शुरू हो गया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास जमा लोगों को वहां से हटाया। वहां से गुजर से ट्रैफिक का रोककर दूसरी ओर गुजारा गया। सीयूजीएल के अफसरों को गैस पाइपलाइन फटने की सूचना दी गयी।
रामपुर रोड पर कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान हो रही खुदाई के चलते यह गैस पाइपलाइन फटी है। कुछ देर बाद गैस को बंद करा दिया गया, लेकिन तब तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हालांकि हादसे से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था सूचना पर सीयूजीएल के इंजीनियर भी मौके पर पहुंचे हैं।