बरेली क्रिकेट लीगः डीजी इन्फ्रा चैलेंजर्स ने मैच जीता, फ्यूचर दबंग ने दिल

हिन्दुस्तान क्रिकेट लीग में डीजी इन्फ्रा चैलेंजर्स ने जीता मैच
मैच में फ्यूचर दबंग की टीम ने भी दिखाया शानदार क्रिकेट
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में चल रहे हिन्दुस्तान क्रिकेट लीग के दूसरे दिन खेले गए मैच में डीजी इन्फ्रा चैलेंजर्स जीत हासिल की। एसआरएमएस मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर फ्यूचर दबंग की टीम ने पहले गैंदबाजी करने का फैसला किया।
पिच पर नमी होने की वजह से गेंदबाजी और बल्लेबाजी में हो रही थी थोड़ी दिक्कत मगर इसके बाद दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीजी इन्फ्रा चैलेंजर्स ने सीओ कन्हैया यादव की कुशल कप्तानी में शानदार बल्लेबाजी की और निर्धारित ओवरों में फ्यूचर दबंग के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य हासिल रखा। जवाब में खेलने उतरी

फ्यूचर दबंग की टीम ने दिखाया शानदार खेल दिखाया मगर लक्ष्य से 21 रन दूर रह गई। मैच शुरू होने के समय एसआरएमएस ग्रुप के चेयरमैन देवमूर्ति ने परिचय प्राप्त कर सभी खिलाड़ियों का जमकर हौसला बढ़ाया। डीजी इन्फ्रा ग्रुप के चेयरमैन धर्मेन्द्र गुप्ता, डायरेक्टर अभिमन्यु गुप्ता और अक्षय गुप्ता, ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ आशीष गुप्ता, फ्यूचर ग्रुप से अभिषेक और कोच युसूफ पूरे मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों का उत्साहबर्धन करते रहे।
