बरेली: पांच साल में बाल श्रम पूर्ण रूप से खत्म करने का लक्ष्य पूरा करने में करें सहयोग: कमिश्नर

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। पंचवर्षीय राज्य कार्ययोजन के तहत बरेली में मंडलीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बुधवार को आईएमए हाल में कमिश्नर सौम्या अगव्राल ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर कमिश्नर ने अगले पांच वर्षों में बाल श्रम पूर्ण रूप से समाप्त करने पर जोर दिया। बाल श्रम उन्मूलन के लिए आयोजित कार्यशाला में मंडल भर के जिलों से अधिकारी कर्मचारी पहुंचे थे।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए कमिश्नर अग्रवाल ने कहा कि पंचवर्षीय राज्य कार्ययोजना के अन्तर्गत बाल श्रम उन्मूलन के लिए काम करने का लक्ष्य रखा गया है। अफसरों से कमिश्नर ने कहा कि अगले पांच सालों में बाल श्रम को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के लिए सरकारी गैर सरकारी संगठन संगठित होकर एक लक्ष्य के साथ कार्य करें तो इसके परिणाम बेहद सकारात्मक दिखायी देंगे। इस मौके पर कार्यशाला को जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार समेत अन्य अधिकारियों ने भी संबोधित किया।

WhatsApp Group Join Now