Bareilly: नाथ कारिडोर के निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, प्रमुख सचिव ने कार्य योजना को सराहा
मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव पर्यटन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा
नाथ कारिडोर के प्रमुख मार्गों का पीडब्ल्यूडी करवा रहा सौंदर्यकरण
न्यूज टुडे नेटवर्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बनाए जा रहे नाथ नगरी कारिडोर के निर्माण ने रफ्तार पकड़ ली है। शासन के प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नाथ कारिडोर की समीक्षा की।
मंडलायुक्त और बीडीए उपाध्यक्ष के निर्देशन में मूर्त रूप ले रही नाथ कारिडोर कार्ययोजना
मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने नाथ कारिडोर परियोजना के संबंध में प्रमुख सचिव पर्यटन को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में शाहजहांपुर रोड, बीसलपुर रोड, बदायूं रोड, रामपुर रोड और डेलापीर रोड को सिक्स व फोर लेन का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। डिवाइडर निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। शिव मंदिरों पर निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं। कॉरिडोर के अंतर्गत मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जन सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। नाथ कारिडोर के प्रस्तावित मार्गों का निर्माण व सौंदर्यीकरण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
वैदिक स्थापत्य के आधार पर हो मंदिरों का निर्माण
नाथ नगरी कारिडोर की समीक्षा में प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने प्राधिकरण की कार्य योजना को सराहा। उन्होंने कहा कि मंदिरों का विकास वैदिक स्थापत्य के आधार पर किया जाए। मंदिरों पर आरोपित होने वाली वनस्पतियां परंपरागत धार्मिक महत्व की हों। मंदिरों की सीवरेज ड्रेनेज और वाटर सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगर निगम की सिविल लाइनों से जोड़ा जाए। ताकि भविष्य में मंदिरों पर किसी प्रकार की समस्या ना हो।
ऐसे बनाया जा रहा है नाथ नगरी सर्किट, जुड़ रहे मंदिर
मढ़ीनाथ मंदिर से अलखनाथ मंदिर
- बदायूं रोड 84 घण्टा मंदिर से मढ़ीनाथ।
. मढ़ीनाथ मंदिर से मढ़ीनाथ क्रासिंग से सिटी शमशान भूमि तक (अण्डरपास)
अलखनाथ मंदिर से त्रिवटीनाथ मंदिर
. किला क्रासिंग से अलखनाथ मंदिर से चौधीर तालाब।
. हार्टमेन ब्रिज से कुदेशिया क्रासिंग।
. हार्टमेन ब्रिज से रामलीला मैदान।
. कुदेशिया क्रांसिग से बाया नैनीताल रोड से त्रिवटी नाथ मंदिर से धर्मकाटा चौराहा।
त्रिवटीनाथ मंदिर से बनखण्डी नाथ मंदिर
. धर्मकाटा चौराहा से डेलापीर चौराहा।
. 100 फुटा रोड से पीलीभीत बाईपास।
बनखण्डी नाथ मंदिर से पशुपतिनाथ मंदिर
. अपोजिट यूनिवर्सिटी पीलीभीत बाईपास से पशुपतिनाथ मंदिर।
धोपेश्वर नाथ मंदिर से तपेश्वर नाथ मंदिर
. धोपेश्वर नाथ मंदिर वाया युगवीणा लाईब्रेरी से बदायूं रोड, बदायूं रोड से स्टेशन रोड पुलिस चौकी।
. सुभाष नगर पुलियॉ वाया रेलवे कालोनी से तपेश्वर नाथ मंदिर।
. तपेश्वर नाथ मंदिर से मढ़ीनाथ मंदिर, सेटेलाईट से एअरपोर्ट से बड़ा बाईपास (नाथ कॉरिडोर के विभिन्न स्थानों को जोड़ने हेतु)
. बनखण्डी नाथ चौराहा वाया एक्जीक्यूटिब क्लब रोड रामगंगा नगर आवासीय योजना, पहाड़गंज-अब्दुल्लापुर माफी से बड़ा बाईपास।