बरेली: घर से काम पर गया था कोका कोला कंपनी का कर्मचारी, सुबह मिला अर्धनग्न शव
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली जिले के परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में युवक का अर्धनग्न शमिलने से सनसनी फैल गयी। मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने एक युवक का अर्ध नग्न क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा तो मौके पर भीड़ लग गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में क्षेत्राधिकारी मय फॉरेंसिक टीम के घटनास्थल पर पहुंचे ।और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
घटना बीती रात थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर स्थित बंद पड़े खंडहर नुमा स्लीपर प्लांट की है। बृहस्पतिवार प्रातः 6:30 मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने एक शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर विश्वास कर एस एस आई अंगद लाल मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे । और शव कब्जे में कर शिनाख्त कराई । मृतक की शिनाख्त मनीष पांडे उर्फ मोनू (35) पुत्र शिव प्रसाद पांडे निवासी सर्वोदय नगर सीबीगंज छोटे भाई के रूप में अभिषेक पांडे ने की। मृतक के बड़े भाई अभिषेक पांडे ने बताया कि मोनू परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री वृंदावन बेव्रेज कोका कोला का कर्मचारी है। और बुधवार रोज की तरह फैक्ट्री गया था पर देर रात तक घर वापस नहीं लौटा जिसको परिजन तलाश रहे थे। फैक्ट्री में पता करने पर बताया गया कि मोनू सुबह 9:10 पर फैक्ट्री आया और 5:00 बजे ड्यूटी समाप्त कर अपनी बाइक से चला गया । परिजन देर रात तक मोनू को तलाशते रहे और सुबह मोनू का शव पड़ा होने की सूचना मिली। यह घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई तो मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। घटना की सूचना एस एस आई अंगद लाल ने उच्च अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही एसपी सिटी रविंद्र कुमार, सी,ओ सेकंड आशीष प्रताप ,फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया। घटनास्थल पर पुलिस को मृतक की डिस्कवर बाइक खड़ी मिली तथा हैंड बैग ,चाबी, पैसे आदि सामान बिखरा पड़ा मिला। मृतक के अर्धनग्न शरीर पर कई घावों के निशान थे और खून भी बह रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में कर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर का बताया जाता है। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे एक पुत्र अन्नू एक पुत्री परी और पत्नी बबीता को रोते बिलखते छोड़ गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है
बताया जाता है की देर शाम मनीष ने अपनी भाभी को फोन भी किया था और बताया कि वो एफ सी आई में है और वो लोग उसे आकार वहा से घर ले जाएं
सीओ आशीष प्रताप ने बताया प्रथम दृष्टया घटना हत्या की प्रतीत होती है । सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा । फिलहाल पुलिस टीम जांच कर रही है।
