बरेली: बरेली कालेज के हाकी मैदान में सीएम योगी की जनसभा, बीएसएफ पीएसी संभालेगी सुरक्षा की कमान

न्यूज टुडे नेटवर्क। नगर निकाय का सियासी पारा बढ़ाने को आज सीएम योगी बरेली मंडल बरेली मंडल के दौरे पर हैं। सीएम योगी की बदायूं बरेली और शाहजहांपुर में जनसभाएं हैं। बरेली कालेज मैदान में सीएम योगी की जनसभा का मंच सज गया है। भाजपा नेता और कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ योगी की जनसभा में पहुंचना शुरू हो गए हैं। सीएम योगी पहले बदायूं जाएंगे इसके बाद शाहजहांपुर से बरेली आएंगे। बरेली में शाम 4:35 पर सीएम योगी की जनसभा है।

बदायूं के इस्लामियां इंटर कालेज में सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाहजहांपुर के खिरनीबाग में योगी की जनसभा प्रस्तावित है। यहां से योगी सीधे बरेली पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करने के बाद बरेली एयरपोर्ट से ही लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
बीएसएफ पीएसी संभालेगी सुरक्षा

बरेली कालेज के हाकी ग्राउण्ड मे सीएम की रैली को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जनसभा स्थल की सिक्योरिटी बीएसफ और पीएसी के हवाले की गयी है। सीएम के काफिले के वक्त बरेली कालेज रोड पर यातायात को रोका जाएगा। इस दौरान यहां से गुजरने वाले वाहनों को रूट डायवर्जन के जरिए निकाला जाएगा। जिला प्रशासन ने सीएम की रैली के लिए फुल प्रूफ प्लान तैयार कर लिया है।