बरेली: सीएम योगी बोले- यूपी में अब अपराधी- माफिया जान की भीख मांगते घूम रहे
भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की सीएम योगी ने की अपील

न्यूज टुडे नेटवर्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में छह साल के अंदर विकास, खुशहाली, शांति का जो माहौल बना है, यह परिवर्तन डबल इंजन सरकार का करिश्मा है। परिवारवादी, जातिवादी, अराजकतजावादी और तमंचावादी ताकतों ने राज्य में जो कुछ किया, क्या जनता उसे भूल सकती है ? सीएम योगी रविवार को बरेली में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। बरेली कालेज के हाकी मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अलीगढ़, बरेली दंगों की आग में जलते थे। बार-बार कर्फ्यू लगते थे। व्यापारी रंगदारी देते थे। बहन-बेटियां शोहदों से आतंकित रहती थीं। उसी यूपी में अब अपराधी-माफिया गले में जान की भीख मांगते तख्तियां लटकाए घूम रहे हैं, ये बदलाव डबल इंजन सरकार ने करके दिखाया है।

निकाय चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर और बरेली में चुनावी रैलियों को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने बगैर नाम लिए पूर्व की सरकारों पर जोरदार हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरेली-अलीगढ़ जैसे शहर में छह महीने में कर्फ्यू लगते थे। हर तरफ दहशत का साया नजर आता था। दंगा और उपद्रव यूपी की पहचान बन गए थे। छह साल के अंदर भाजपा सरकार ने पूरे यूपी को दंगामुक्त और कर्फ्यू मुक्त करके दिखाया है। यूपी की पहचान अब शांतिपूर्ण कांवड़ यात्रा की बन गई है। उत्तर प्रदेश अब उत्सव प्रदेश के रूप में वैश्विक पहचान पा रहा है।

भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को 9 साल में विशेष पहचान मिली है। दुनिया के किसी भी कौने में अब संकट आता है, तो मदद के लिए भारत की ओर देखा जाता है। पीएम मोदी वैश्विक लीडर बनकर उभरे हैं। ये वही भारत है जो पहले पहचान को तरसता था। पीएम मोदी के नेतृत्व में जो काम किए गए, उससे विश्व के लोगों की भारत के बारे में धारणा बदल गई है। भारतवासियों का पूरे विश्व में सम्मान हो रहा है। देश की आर्थिक स्थिति भी बहुत मजबूत हुई है। विकास की प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ता भारत विकास के नए मानक प्रस्तुत कर रहा है। हाइवे, एयरपोर्ट, रेलवे, आईआईटी हमारी हमें पूरी दुनिया में विशेष पहचान दिला रहे हैं। गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाने में कोई भी देश भारत से तुलना की कल्पना भी नहीं कर सकता। करोड़ लोगों को उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन, मुफ्त अनाज, जनधन खाते, स्वास्थ्य बीमा, व्यापारी बीमा सबके जीवन में खुशियां भर रही हैं।
राममंदिर का संकल्प पूरा किया
चुनावी सभाओं में मुख्यमंत्री बोले कि अयोध्या में भव्य राममंदिर का संकल्प पूरा हो रहा है। काशी और नैमिषारण्य धाम नए कलेवर में अपनी आभा बिखे रहे हैं। ये उसी यूपी में हो रहा है, जहां 2017 से पहले दंगे के दाग होते थे। जाति के नाम पर परिवारवादी दलों ने नौजवानों के सामने रोजगार-कारोबार का संकट खड़ा कर दिया था। जाति के नाम पर समाज को बांटा जाता था। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ और व्यापारियों को पलायन के लिए मजबूर किया जाता था। शोहदों के आतंक से बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। नगर कूड़े के ढेर नजर आते थे। अराजकता चरम पर थी। अपराधी और माफिया सीना तानकर चलते थे। छह साल की डबल इंजन सरकार के रिजल्ट जनता देख रही है।
यूपी में आया हजारों करोड़ का निवेश
2017 में यूपी के अंदर 20 हजार करोड़ का निवेश संभव नहीं था मगर डबल इंजन सरकार ने अब 35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव हासिल करके दिखाए हैं। शहर स्मार्ट दिख रहे हैं। प्रदेश एक जिला एक मेडिकल कॉलेज का लक्ष्य हासिल करने जा रहा है। लाखों युवा टेबलेट पा रहे हैं। निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन की अपील करते हुए सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार में अगर ट्रिपल इंजन भी जुड़ेगा, तो सरकार से नगरीय विकास को भेजे जाने वाले पैसे का बंदरबांट नहीं होगा। उसका सही इस्तेमाल होगा।
मंच पर ये नेता रहे मौजूद
बरेली में योगी के मंच पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार, वनमंत्री डा अरूण कुमार, मेयर प्रत्याशी डा उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी विधायक डा राघवेन्द्र शर्मा, फरीदपुर विधायक प्रोफेसर श्यामबहारी लाल, नवाबगंज विधायक डा एमपी आर्या, मीरगंज विधायक डा डीसी वर्मा, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डा केएम अरोड़ा, महामंत्री अधीर सक्सेना समेत दिग्गज भाजपाई मौजूद रहे।