बरेली: नगर की नयी सरकार को अब शपथ ग्रहण का इंतजार

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली निगम की नयी सरकार अब शपथ ग्रहण के इंतजार में है। जल्द ही नवनिर्वाचित पार्षदों और मेयर का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। बता दें कि सत्तारूढ़ दल भाजपा की निकाय चुनाव में बड़ी जीत हुयी है। बरेली में 80 पार्षदों वाले नगर निगम में से 52 पर भाजपा ने कब्जा जमाया है। वहीं मेयर डा उमेश गौतम ने भी दोबारा मेयर की कुर्सी पर बड़ी जीत दर्ज की है।

शपथ ग्रहण के दिन जीत का बड़ा जश्न मनाने की तैयारियों में कार्यकर्ता और नेता जुटे हुए हैं। हालांकि शपथ ग्रहण समारोह कहां होगा अभी यह तय नहीं किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ साथ हजारों लोगों के आने का अनुमान है। ऐसे में समारोह को भव्य रूप देने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां हो रही हैं।

WhatsApp Group Join Now