बरेली: गैस पाइपलाइन के लिए खोदा गया गढ्ढा बना बच्चे का काल, डूबकर हुयी मौत

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में गैस पाइपलाइन के लिए खोदा गया गढ्ढा एक बच्चे के लिए काल बन गया। कैंट थाना क्षेत्र में नौ साल के बालक की गढ्ढे में डूबकर मौत हो गयी। गैस पाइपलाइन डालने के लिए गढ्ढा खोदा गया था। गढ्ढे में बारिश का पानी भरा गया था। बालक खेलते समय गढ्ढे में गिर गया। डूबने से बालक की मौत हो गयी। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

शिवनगर गांव निवासी राजेन्द्र का नौ साल का बेटा राहुल खेलते खेलते गढ्ढे के करीब पहुंच गया। उसका पैर फिसला और वह गढ्ढे में गिर गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर कैंट थाना प्रभारी बलवीर सिंह मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझा बुझाकर बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। राजेन्द्र गैस कंपनी को बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

WhatsApp Group Join Now