बरेली: कवाब के पैसे मांगने पर चिकन कार्नर कर्मी को गोली से उड़ाया

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के डीडी पुरम में एक कबाब बनाने वाले कारीगर को कबाब का पैसा मांगना खासा महंगा पड़। गया कबाब कारीगर ने जब अपने कबाब के ग्राहक से पैसे मांगे तो उसके बदले उसने उसकी कनपटी पर गोली मार दी। गोली लगने से कबाब कारीगर की मौके पर ही मौत हो गई इस सनसनीखेज वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।

प्रेम नगर थाना क्षेत्र के डीडी पुरम में नासिर कबाब बनाने की दुकान पर काम करता था। बुधवार रात्रि लगभग 11:00 बजे एक ग्राहक उसकी दुकान पर कबाब खाने आया और कबाब खाने के बाद जब वह चलने लगा तो नासिर ने उससे अपने पैसे मांगे पैसे मांगते ही ग्राहक अपना आपा खो बैठा और तमंचा निकालकर उसके सर में गोली मार दी।

लहूलुहान हालत में जब उसको अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने नासिर को मृत घोषित कर दिया। ऐसे में एक बार फिर बरेली में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं जबकि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ के बाद कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। जिससे आरोपी के पास पहुंचना काफी आसान हो जाएगा नासिर की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया नासिर के भाई ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।