बरेली: अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष लालपुरा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, लवजिहाद पर कही ये बात
आला हजरत दरगाह पर माथा टेकने पहुंचे इकबाल सिंह लालपुरा
बरेली पहुंचे अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने राहुल गांधी और कांग्रेस का ना लिए बगैर विपक्ष पर निशाना साधा। बरेली दौरे के बीच लालपुरा ने कहा कि देश की सरकार के खिलाफ विदेशों में बोलने वाला नेता देश का सगा कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि अब तक मुसलमानों को डराने का काम किया गया है। ये वो देश है जहां अल्पसंख्यकों की आबादी बढ़ी है। भाजपा ने अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया। मुसलमानों को जागरूकता की जरूरत है। सरकार मुस्लिमों के कल्याण के लिए 125 योजनाएं चला रही है।
लालपुरा मंगलवार को बरेली की आला हजरत दरगाह पहुंचे। उनके साथ सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी मौजूद रहे। दरगाह पर माथा टेकने के बाद लवजिहाद पर किए गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लव और जिहाद दोनों अलग अलग हैँ। एक उत्तर और दूसरा दक्षिण है। जहां लव हैं वहां जिहाद नहीं हो सकता और जहां जिहाद है वहां लव नहीं हो सकता।