बरेली: बाइक से मुरादाबाद जा रहे बैंक कैशियर पर कार सवारों का कहर, लोहे की राड मारी
महानगर कालोनी गेट के सामने हुयी घटना
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में कार सवार युवकों ने बाइक से जा रहे एक बैंक के कैशियर पर हमला बोलकर घायल कर दिया। झगड़ा ओवरटेक करने का लेकर हुआ था। बैंक कैशियर कन्नौज जिले का रहने वाला है। सोमवार को वह बाइक से मुरादाबाद जा रहा था। इसी दौरान महानगर कालोनी के गेट के पास कार ने ओवरटेक करते समय उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
कन्नौज के जलालाबाद निवासी प्रशांत द्विवेदी मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा की प्रथमा बैंक में कैशियर हैँ। कार के ओवरटेक करने से प्रशांत बाइक समेत गिर गया। आरोप है कि विरोध जताने पर कार सवार युवकों ने प्रशांत के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज की और जमकर मारपीट की। युवकों ने उसके सिर में लोहे की राड से वार किया। जिससे वह जख्मी हो गया। घटना को अंजाम देकर कार सवार युवक उसकी बाइक की चाबी लेकर फरार हो गए। पूरी घटना की शिकायत बैंक कैशियर ने इज्जतनगर थाने में दर्ज करायी है। कैशियर ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है।