बरेली: रोडवेज बस से भिड़ी कार, एक की मौत, चार घायल

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में रोडवेज बस और कार की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी हो। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बिलवा पुल के पास हुआ। फेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के मडओली गांव निवासी नरेश दोस्त की शादी से शामिल होकर कार से वापस लौट रहा था।

कार में उसके साथी भी सवार थे। जैसे ही उनकी कार थाना इज्जतनगर क्षेत्र के विलवा पुल के पास पहुंची वहां से तेज गति से गुजर रही रोडवेज बस से कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार नरेश की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई वहीं चार अन्य घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

WhatsApp Group Join Now