बरेली: घर से बुलाकर ले गए, शराब में मिलाकर दे दिया जहर, किराना व्यापारी की संदिग्ध मौत

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में एक किराना व्यापारी की शराब पीने के बाद संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गयी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से मामले की शिकायत की है। पोस्टमार्टम के बाद व्यापारी की मौत की हकीकत सामने आ सकेगी।

मामला आंवला थाना क्षेत्र के बेहट गांव का है। मृतक के भाई सतीश चंद्र के अनुसार उसके श्याम सिंह को शराब में कोई जहरीला पदार्थ मिलाकर उसे दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। बताया कि शुक्रवार शाम को गांव के ओमपाल और मुनेन्द्र उसे घर से बुलाकर ले गए थे। शाम 7 बजे के करीब श्याम सिंह की मौत् की खबर आयी। मुनेन्द्र के घर के कमरे में ही श्याम सिंह जमीन पर पड़ा हुआ था।

जिसके बाद वह श्याम सिंह को आंवला की सीएचसी में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक श्याम सिंह के भाई सतीश चंद का आरोप है कि ओमपाल और मुनेंद्र ने शराब में कोई जहरीला पदार्थ पिला दिया, जिसके कारण श्याम सिंह की मौत हो गई। पुलिस को शिकायत कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता लगेगा।

WhatsApp Group Join Now