बरेली: नगर की सरकार में भाजपा का दम रहेगा बरकरार

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली नगर निगम में भाजपा का दबदबा पहले की ही तरह इस बार भी कायम रहेगा। जहां भाजपा के डा उमेश गौतम रिकार्ड वोट लेकर दोबारा मेयर की कुर्सी पर काबिज हुए हैं। वहीं भाजपा के पार्षदों ने भी शहर की सरकार को ताकत देने का काम करते हुए अधिकतर वार्डों में कमल खिला दिया। चुनावी जीत की जश्न में डूबे भाजपाईयों ने नतीजे आने के बाद जमकर जश्न मनाया। बरेली नगर निगम के 80 वार्डोँ में से 51 पर भाजपा ने कब्जा जमाया है।

समाजवादी पार्टी को इस बार बरेली के रण में खासा घाटा उठाना पड़ा। समाजवादी पार्टी समर्थित मेयर उम्मीदवार डा आईएस तोमर भारी अंतर से चुनाव हारे। वहीं इस बार बरेली के महज 13 वार्डों में ही सपा अपने प्रत्याशियों को जिता पायी। कांग्रेस की हालत भी निगम चुनाव में नहीं उबर सकी। हालांकि मेयर सीट के कांग्रेस प्रत्याशी ने इस बार 27 हजार वोट लिए। इस चुनाव में ओवैसी की एआईएमआईएम का भी खाता खुल गया। ठिरिया नगर पंचायत सीट पर एआईएमआई उम्मीदवार फरीकन बेगम चुनाव जीत गयीं। निर्दलीयों ने भी नगर की सरकार में भागीदारी में दम दिखाया है। शहर के 80 वार्डोँ में से 11 पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव जीता है।

WhatsApp Group Join Now