बरेली: निकाय चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे युवाओं पर भाजपा का पूरा फोकस, आज आ रहे सीएम योगी

न्यूज टुडे नेटवर्क। निकाय चुनाव के युवा वोटरों पर भाजपा की इस बार खास नजर है। बता दें कि बरेली में नगर निगम में युवा वोटर इस बार हार जीत का फैसला करने जा रहे हैं। बरेली निगम क्षेत्र में इस बार दस फीसदी के करीब नए युवा वोटर बढ़े हैं। इस युवा वोटरों पर भाजपा का खास फोकस है। इस बार के चुनावों में बड़ी संख्या में ऐसे युवा वोटर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं। ऐसे में बरेली आ रहे सीएम योगी युवाओं को कोई खास तोहफा घोषणा के रूप में दे सकते हैं।

युवा वोटरों में पहली बार मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। युवा वोटरों को साधने के लिए भाजपा काफी तैयारी कर रही है। बता दें कि बरेली से भाजपा के मेयर प्रत्याशी डा उमेश गौतम युवा जोश से भरपूर हैं। उनके साथ यूथ बड़ी संख्या में जुड़ा हुआ है। इसी यूथ सपोर्ट को भाजपा इस बार के चुनाव में वोटों में बदलने की तैयारी में है।
