बरेली: बाइक स्कूटी की भिड़ंत, एक की मौत

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में स्कूटी और बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी। बेकाबू बाइक स्कूटी से जा टकरायी। बाइक सवार को गंभीर घायलावस्था में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

बरेली के थाना प्रेमनगर आजाद नगर सुर्खा निवासी मुकेश कुमार का 27 वर्षीय बेटा सुबोध गुप्ता सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता था। मंगलवार की शाम वह भुता से वापस आ रहा था। कैमुआ मोड़ पर तेज गति से आ रहे बाइक सवार से उसकी टक्कर हो गई। जिससे सुबोध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल बाइक सवार को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

WhatsApp Group Join Now