बरेली: बेकाबू पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, मौत  

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में हाईवे पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गयी। हादसा फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास हुआ। नौगवां गांव निवासी 22 वर्षीय रमन किसी काम से खिरिया गांव जा रहा था। इसी दौरान गांव के पास ही उसे बेकाबू पिकअप जीप ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर में रमन की मौके पर ही मौत हो गयी।

हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक्सीडेंट कर फरार हुए वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। जवान बेटे की मौत से उसके घर से कोहराम मचा हुआ है।

WhatsApp Group Join Now