बरेली: अवैध निर्माण ढहाने को बीडीए का एक्शन, कालोनियों पर कसा शिकंजा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में अवैध कब्जे हटाने के आदेश के बाद से बरेली विकास प्राधिकरण एक्शन मोड में दिखायी दे रहा है। अवैध कालोनियों पर बीडीए का बुलडोजर लगातार गरज रहा है। सोमवार को भी बीडीए ने मानकों को ताक पर रखकर बन रही कालोनियों में अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया।

बीडीए की टीम ने बदायूं रोड पर सिटी इन्क्लेव के पीछे बन रही कालोनी में अवैध निर्माण ढहा दिया। इसके अलावा बदायूं रोड पर ही गौरीशंकर धाम, तुलाशेरपुर में अशोक विहार कालोनी में किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा बदायूं रोड पर नियमों के विपरीत अवैध रूप से संचालित बारातघर को भी सील कर दिया गया।

WhatsApp Group Join Now