बरेली: ट्रेन से घर जाने वाले थे बदायूं के सरकारी वकील, स्टेशन पर हार्ट अटैक से हुयी मौत
Jun 13, 2023, 18:35 IST
|
न्यूज टुडे नेटवर्क। हार्टअटैक के मामले पिछले एक दो सालों में तेजी से बढ़कर सामने आए हैं। इस तरह के कई मामलों में अचानक व्यक्ति की मौत हो गयी। बरेली में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। बदायूं में पॉक्सो एक्ट कोर्ट के सरकारी वकील चंद्रप्रताप सिंह की मंगलवार सुबह बरेली जंक्शन पर हार्ट अटैक से मौत हो गई।
चंद्रप्रताप सिंह ट्रेन से बदायूं जाने के लिए जंक्शन पर पहुंचे थे। वह ओवरब्रिज के नीचे खड़े थे, तभी अचानक गिर गए। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। उनके मोबाइल से यात्रियों ने उनकी पत्नी और बेटे को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
WhatsApp Group
Join Now