बरेली: अशोका फोम में ऐसे लगी थी आग, फायर डिपार्टमेंट के अफसरों की जांच में खुलासा

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली की अशोका फोम फैक्ट्री में बीती 10 मई को लगी आग के कारणों का खुलासा हो गया है। अग्निशमन विभाग की जांच में खुलासा हुआ है कि फैक्ट्री में आग एलपीजी सिलेण्डर फटने के कारण लगी थी। डीजी फायर सर्विस अविनाश चंद्र के निर्देश पर जांच करने पहुंचे अफसरों को मौके पर कई खामियां मिलीं। अफसरों ने जांच रिपोर्ट फायर सर्विस मुख्यालय को भेज दी है।

बता दें कि फरीदपुर हाईवे किनारे स्थित अशोका फोम में लगी भीषण आग में चार मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गयी थी। आग की चपेट में आकर कर्मचारी राकेश, अरविन्द, अनूप ओर अखिलेश की जलकर मौत हो गयी। शव पूरी तरह से जल चुके थे, जिनकी पहचान भी करना मुश्किल हो गयी थी। पूरे मामले में फैक्ट्री के मालिकों और मैनेजर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
