बरेली: पहचान छिपाकर बीए की छात्रा से प्रेम रचा रहा था अरमान, हंगामे पर कालेज पहुंचे कैबिनेट मंत्री

आंवला डिग्री कालेज में बीए की छात्रा है पीड़िता

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के आंवला में पहचान छिपाकर एक युवक द्वारा आंवला डिग्री कालेज की छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग रचाने का एक मामला सामने आया है। अरमान नाम का युवक अमन बनकर बीए की छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग में था। अरमान हाथ में कलावा बांधता था। मामले की जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठनों ने शनिवार को आंवला डिग्री कालेज पहुंचकर जमकर हंगामा किया। कालेज में हंगामे की सूचना पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मंत्री धर्मपाल ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए हंगामे को शांत कराया।

आंवला क्षेत्र के ही दूसरे कालेज में पढ़ने वाला युवक अरमान हाथ में कलावा बांधकर हिन्दू समुदाय की बीए की छात्रा से मिलता जुलता था। दोनों के बीच धीरे धीरे नजदीकियां बढ़ने लगीं। अरमान नाम बदलकर युवती से मिलता था वह अपना नाम अमन बताता था। मामले की जानकारी होने पर कालेज में हंगामा शुरू हो गया। हिन्दू संगठनों ने आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग की है। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now