बरेली: बेकाबू कैंटर ट्रक ने छात्र को रौंदा, परिवार में मचा कोहराम

 | 
Uttarakhand News - यहाँ खाई में कार गिरने से दर्दनाक हादसा, तीन लोगों ने मौके पर ही तोडा दम tehri narendranagar road accident today

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में कैँटर की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत हो गयी। हादसा कैंट थाना क्षेत्र में हुआ। चनेहटी निवासी 22 वर्षीय देवेन्द्र बाइक से फरीदपुर जाने के लिए घ्ज्ञर से निकला था। वापस आते समय रजऊ पुलिस चौकी के पास बेकाबू कैँटर ट्रक ने देवेन्द्र की बाइक में टक्कर मार दी। घायलावस्था में अस्पताल ले जाते समय देवेन्द्र की रास्ते में ही मौत हो गयी। एक्सीडेंट के बाद कैंटर वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि मृतक पढ़ाई के साथ काम भी करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्यवाही शुरू कर दी

WhatsApp Group Join Now