बरेली: त्यौहारों पर चायनीज मांझे से पतंगबाजी पर बिफरे आंवला सांसद, धर्मेन्द्र कश्यप ने की ये अपील

न्यूज टुडे नेटवर्क। स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन और आगामी त्यौहारों पर होने वाली पतंगबाजी से दुर्घटनाएं ना हों इसके लिए आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर चायनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग की है। बता दें कि चायनीज मांझे की चपेट में आकर बरेली में पहले भी कई राहगीर चोटिल हो चुके हैँ। अब सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने एक बार फिर चायनीज मांझे की बिक्री और भंडारण को रोकने की मांग उठायी है।

मांझा और पतंग के लिए बरेली भारत ही नहीं पूरे दुनियां में मशहूर है। बसंत पंचमी के साथ साथ स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी जैसे प्रमुख त्यौहारों पर यहां खूब पतंगबाजी होती है। जिसमें जमकर चायनीज मांझे का इस्तेमाल किया जाता है। चायनीज मांझा आसानी से नहीं टूटता है ऐसे में पतंग कटने के बाद यह सड़कों पर गिरता है। चायनीज मांझा आम लोगों के लिए खतरे का सबब बना हुआ है। अभी तक बरेली में कई बाइक सवार और पैदल राहगीर चायनीज मांझे की चपेट में आ चुके हैँ।
आंवला सांसद ने प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को पत्र लिखकर बरेली ही नहीं पूरे प्रदेश में चायनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग उठायी है। साथ ही सांसद ने आम लोगों से भी अपील की है कि पतंगबाजी करते समय चायनीज मांझे का प्रयोग ना करें। किसी के लिए यह जानलेवा भी हो सकता है। इसलिए देशी मांझे और धागे के साथ ही पतंग उड़ाएं।