बरेली: लस्सी पी ली अब नहीं देंगे पैसे, जो करना कर लो कहकर दबंगों ने दुकानदार पर झोंक दिया फायर
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में लस्सी पिलाने के बाद रूपए मांगना एक दुकानदार को भारी पड़ गया। दबंगों ने लस्सी दुकानदार पर फायरिंग खोल दिया। तमंचे से की गयी फायरिंग में दुकानदार बाल बाल बच गया। मामला बरेली के कबूतर चौक का है। अचानक हुयी फायरिंग से वहां दहशत फैल गयी। आसपास के दुकानदार शटर गिराकर वहां से खिसक लिए। पीड़ित दुकानदार ने फायरिंग करने वाले दो युवकों पर रिपोर्ट दर्ज करायी है।
कोतवाली के आजमनगर निवासी अकील कबूतर चौक के पास लस्सी की दुकान चलाते हैं। मंगलवार को दुकान पर आजमनगर निवासी शाका लस्सी लेने आया। लस्सी पैक कराने के बाद दुकानदार अकील ने शाका से लस्सी के रुपये मांगे तो शाका उनसे अभद्रता करने लगा।
दुकान पर रखी लस्सी शाका ने जमीन पर फेंक दी। विरोध करने पर शाका ने तमंचा निकाल कर अकील पर फायरिंग कर दी। अकील के साथ नदीम उर्फ टिटलन भी था, जिससे दोनों बाल बाल बचे। शाका पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
मामूली सी बात को लेकर उसने अकील पर जानलेवा हमला कर दिया। अकील की शिकायत पर शाका और नदीम उर्फ टिटलन के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा में दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।