बरेली: एडीजी आईजी ने पुलिस लाइन में किया योगाभ्यास, बताए योग के लाभ

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जिले भर में पूरे मनोयोग से मनाया गया। इस मौके पर एडीजी, आईजी और एसएसपी समेत अन्य पुलिस अफसरों ने पुलिस लाइन में योगाभ्यास किया। पुलिस लाइन में आयोजित योग शिविर में प्रशिक्षकों ने नियमित योगाभ्यास के फायदे बताए। जिले भर के थानों चौकियों में भी पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया। योगाभ्यास कराकर मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षकों ने शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए नियमित रुप से योग करने हेतु प्रेरित किया गया।

एडीजी पीसी मीणा और आईजी डा राकेश सिंह ने योगाभ्यास के बाद शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि निरोगी काया प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बेहद जरूरी है। स्वस्थ शरीर के लिए योग बेहद लाभदायक है। सभी को रोजाना योगाभ्यास करना चाहिए।  इस मौके पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भी शिविर को संबोधित करते पुलिस के जवानों को नियमित योगाभ्यास करने की सलाह दी।

WhatsApp Group Join Now